भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी और पूर्व प्रदेश महामंत्री प्रमोद गुगालिया (Pramod Gugaliya) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (jeetu patwari) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा के लिए पत्र लिखा। उन्होंने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत कारण बताया है। इस पर भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ के कार्यकाल में सबसे जयादा लोगों ने कांग्रेस छोड़ी थी, लेकिन लगता है कि जीतू पटवारी उनका यह रिकॉर्ड जल्द तोड़ देंगे। कांग्रेस से इस्तीफा का दौर जारी है।
हाल ही में मुरैना जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक राकेश मावई भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने कांग्रेस की रामविरोधी विचाराधारा से आहत होकर पार्टी छोड़ी। इसके पहले ग्वालियर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष व तीन बार पार्षद रहे आनंद शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपना अपमान बर्दाश्त कर सकते है, लेकिन प्रभु श्रीराम का नहीं। धार में युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने भी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved