img-fluid

दक्षिण अफ्रीकी पूर्व स्पिनर ने आर अश्विन की तुलना में नाथन लियोन को बताया ‘कंप्लीट’ बॉलर

November 13, 2024

मेलबोर्न । दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स (Paul Adams) ने मंगलवार को कहा कि अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Experienced Australian off-spinner Nathan Lyon) भारत (India) के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तुलना में अधिक ‘कंप्लीट’ बॉलर हैं। लियोन के भारत के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar series of five test matches) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। 530 टेस्ट विकेट के साथ लियोन और 536 विकेट के साथ अश्विन दुनिया के दो सबसे मारक स्पिनर हैं। लेकिन अपने अपरंपरागत गेंदबाजी एक्शन के लिए लोकप्रिय हुए एडम्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज (Australian bowler) में दुनिया भर की पिचों पर बल्लेबाजों को परेशान करने की कुव्वत है।


एडम्स 45 टेस्ट मैच खेलकर 134 विकेट झटक चुके हैं। उनसे जब पूछा गया कि दोनों में से किसके पास दुनिया भर में सफल होने के लिए संपूर्ण रणनीति है तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब भी लगता है कि उपमहाद्वीप और ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में प्रतिस्पर्धा करने के मामले में नाथन लियोन के पास अश्विन की तुलना में अधिक संपूर्ण खेल है।’’

एसए20 द्वारा कराई गई वर्चुअल बातचीत में 47 वर्षीय एडम्स ने कहा, ‘‘उसके (अश्विन) पास एक कैरम बॉल है जो गेंद को विपरीत दिशाओं में घुमा सकती है। लेकिन लियोन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बहुत अधिक ओवर-स्पिन के साथ गेंदबाजी की है। इससे बल्लेबाजों को चुनौती मिलती है।’’ भारत के अहम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं और एडम्स को लगता है कि उनकी बहुत कमी खलेगी।

एडम्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को देखते हुए शमी की काफी कमी खलेगी। ऑस्ट्रेलिया में तेज और उछाल भरा विकेट भारत को दबदबा बनाने में मदद करता, अगर शमी टीम में शामिल होते। लेकिन यह भी चयनकर्ताओं के हाथ में नहीं है क्योंकि वह उबर रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि उसकी कमी खलेगी।’’

Share:

ब्रेट ली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा को दी क्रिकेट से दूर रहने की सलाह

Wed Nov 13 , 2024
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Former great Australian fast bowler Brett Lee) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) और बल्लेबाज विराट कोहली (Batsman Virat Kohli) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक बड़ी सलाह दी है। ब्रेट ली ने रोहित और विराट को कुछ समय के लिए क्रिकेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved