जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा(Former South African President Jacob Zuma) ने अदालत की अवमानना(contempt of court) के एक मामले में 15 माह की सजा काटने के लिए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। जैकब जुमा (Jacob Zuma) के संचालित फाउंडेशन ने बताया कि वे क्वाजुलु नताल क्षेत्र में अपने घर के पास एक जेल में हाजिर हो गए। इससे पहले पुलिस ने उनके समर्पण न करने पर उन्हें गिरफ्तार करने की चेतावनी दी थी।
उच्चतम न्यायालय(Supreme court) ने जैकब जुमा (Jacob Zuma) को अदालत की अवमानना के लिए 15 माह कैद की सजा सुनाई थी और पुलिस को उन्हें बुधवार देर रात तक गिरफ्तार करने की सीमा दी गई थी। लेकिन जुमा ने समय सीमा खत्म होने से कुछ मिनट पहले ही खुद को अफसरों के हवाले कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved