• img-fluid

    स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान काइल कोएट्जर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

  • July 22, 2022

    नई दिल्ली। स्कॉटलैंड के दिग्गज क्रिकेटर (Scottish cricketer) काइल कोएट्जर (Kyle Coetzer) ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय (T20 International) को अलविदा कह दिया है। हालांकि, वह वनडे प्रारूप (ODI format) में खेलना जारी रखेंगे। उन्हें 31 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते वनडे के लिए टीम में चुना गया है।

    कोएट्जर ने पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड की कप्तानी की थी। वहीं पिछले महीने जून में उन्होंने नेशनल टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी।

    38 वर्षीय कोएट्जर ने संन्यास के फैसले को लेकर कहा, “क्रिकेट स्कॉटलैंड और मुख्य कोच के साथ विचार-विमर्श के बाद मैंने ये फैसला किया है। इससे आगामी टी-20 मैचों और उसके बाद होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने वाले किसी अन्य खिलाड़ी से टीम को अधिक लाभ होगा। पिछले विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना और टीम को अगले साल के लिए क्वालीफाई कराना, यह मेरे लिए सम्मान की बात रही है।”


    कोएट्जर का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं।
    उन्होंने इस बारे में कहा, “मैं अपनी दो युवा बेटियों के साथ थोड़ा और समय बिताने के अलावा अपने कोचिंग करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं, जिसके लिए मुझे समय की जरूरत है। लेकिन अंतत: यह इस बारे में है कि आगे बढ़ने वाली टीम की दिशा के लिए सबसे अच्छा क्या है।”

    कोएट्जर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 70 मैच खेले, जिसमें 22.65 की औसत से 1,495 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने छह अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने अब तक 77 वनडे मैचों में 2,959 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। बतौर कप्तान कोएट्जर ने 45 वनडे मैचों में लगभग 43 की औसत के साथ 1,829 रन बनाए हैं। उन्होंने 41 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पांच अर्धशतकों की बदौलत 846 रन भी बनाए हैं।

    स्कॉटलैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 और 29 जुलाई को टी-20 मैच खेलने है। इसके बाद दोनों देश 31 जुलाई को इकलौते वनडे में भिड़ेंगे। इन लिमिटेड ओवर्स मैचों के लिए स्कॉटलैंड ने टीम घोषित की है।

    स्कॉटलैंड की टीम: रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), काइल कोएट्ज़र (केवल वनडे), अली इवांस, क्रिस ग्रीव्स, ओलिवर हेयर्स, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, गेविन मेन, क्रिस मैकब्रिज, जॉर्ज मुन्से, एड्रियन नील, सफ्यान शरीफ, क्रिस सोल, हमजा ताहिर, क्रेग वालेस, मार्क वाट।

    Share:

    Ind vs WI : पहला वनडे आज, टीम इंडिया ने नेट्स में बहाया पसीना

    Fri Jul 22 , 2022
    त्रिनिडाड। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज क्वीन्स पार्क ओवल मैदान में वेस्टइंडीज (against West Indies) के खिलाफ पहला वनडे (1st ODI) खेलेगी। इस सीरीज में प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया है। यह मुकाबला त्रिनिडाड के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved