जयपुर। होटल की संपत्ति (Hotel property) को एनपीए घोषित कर (Declaring NPA) सस्ते दाम पर बेचने (Selling it at cheap price ) के मामले में एसबीआई के पूर्व चेयरमैन (Former SBI chairman) प्रतीप चौधरी को जैसलमेर पुलिस (Jaisalmer police) ने दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार किया (Arrested) है। सोमवार को उन्हें जैसलमेर लाया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट द्वारा जारी गिरफ्तारी आदेश के आधार पर जैसलमेर में एक होटल ग्रुप से जुड़े एक मामले में प्रतीप चौधरी को दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति को नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) घोषित कर 25 करोड़ रुपये में बेचा गया। यह संपत्ति, वास्तव में, ऋण के बदले में जब्त की गई थी।
पुलिस के मुताबिक होटल ग्रुप ने 2008 में एसबीआई से कंस्ट्रक्शन के लिए 24 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। उस समय समूह का एक और होटल सुचारू रूप से चल रहा था। उसके बाद जब समूह ऋण राशि नहीं चुका सका तो बैंक ने समूह के दोनों होटलों को गैर-निष्पादितपरिसंपत्ति मानकर जब्त कर लिया। उस समय बैंक के चेयरमैन प्रतीप चौधरी थे।
बैंक ने तब दोनों होटलों को बाजार दर से काफी कम कीमत पर 25 करोड़ रुपये में एक कंपनी को बेच दिया। इस पर होटल समूह ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसी बीच 2016 में इसे खरीददार कंपनी ने अपने कब्जे में ले लिया और 2017 में जब इस संपत्ति का मूल्यांकन किया गया तो इसका बाजार मूल्य 160 करोड़ रुपये पाया गया, वहीं रिटायरमेंट के बाद प्रतीप चौधरी उसी कंपनी में डायरेक्टर के तौर पर शामिल हो गए, जिसे यह होटल बेचा गया था। फिलहाल इन होटलों की कीमत 200 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इस मामले में जैसलमेर की सीजेएम कोर्ट ने प्रतीप चौधरी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved