गाय खोजने के लिए गया था, कल सुबह से मोबाइल था बंद, रात को पुलिस को दी थी जानकारी
इंदौर।
पूर्व सरपंच पति (Former Sarpanch husband) की आज सुबह जंगल (forest) में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वह गाय (cow) की खोज में जंगल में गया था, उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था। देर रात को पुलिस (police) को उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी परिजन ने की थी। मौके पर एफएसएल टीम पहुंची है। आशंका है कि उसकी हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
सिमरोल पुलिस (Simrol police) ने बताया दिलीप बुंदेला (Dilip Bundela) का चोरल नदी के पास आज सुबह शव मिला। मौके पर एफएसएल टीम जांच कर रही है। दिलीप पूर्व सरपंच मालती का पति था। यह बात सामने आ रही है कि तीन दिन पहले उसकी गाय (cow) जंगल (forest) में चली गई थी, जिसके चलते उसकी तलाश की जा रही थी। कल सुबह भी दिलीप गाय की तलाश के लिए निकला था। इसके बाद सुबह 9 बजे से उसका मोबाइल बंद आ रहा था। रात को परिजनों ने अनहोनी की शंका जताते हुए सिमरोल पुलिस को शिकायत भी की थी। सुबह-सुबह उसकी लाश मिलने की खबर ग्रामीणों को मिली। इस पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे हैं। प्रारंभिक पड़ताल में प्रतीत हो रहा है कि कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई। हालांकि यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं जंगली जानवर ने तो उस पर हमला नहीं कर दिया। दिलीप बुंदेला भाजपा समर्थित पूर्व सरपंच पति बताया जा रहा है। पुलिस (police) अब परिजनों के भी बयान लेगी और पता लगाया जाएगा कि किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी, जिसके चलते इस तरह वारदात हुई। संपत्ति विवाद या फिर अन्य पहलुओं पर भी पड़ताल की जाएगी। जंगल में आसपास सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि पुलिस के हाथ कुछ सबूत लग जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved