भिंड (Bhind)। जिले में चुनावी रंजिश (electoral rivalry) के चलते रविवार को तीन लोगों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मेहगांव के पूर्व सरपंच और उनके परिवार पर गोली मारने का आरोप (charge of shooting) लगा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित (accused) मौके से फरार हो गए। हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत हैं। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी अनुसार मेहगांव तहसील के पचैरा गांव में रविवार दोपहर करीब बारह बजे दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि गांव में फायरिंग होना शुरू हो गई। इस दौरान गोली लगने से हाकिम (55 वर्ष) पुत्र कैलाश नारायण त्यागी, पिंकू (35 वर्ष) पुत्र हरगोविंद त्यागी, गोलू (24 वर्ष) पुत्र महेश त्यागी निवासी पचैरा की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि भिंड के पचेरा गांव में हाल ही हुए पंचायत चुनाव में गांव के पूर्व सरपंच बंटी उर्फ़ निशांत त्यागी और उनके विरोधी आमने-सामने थे। चुनाव के दौरान सीट आरक्षित थी ऐसे में दोनों ही पक्ष अपने व्यवहारिक सरपंच प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे थे। इसमें हाकिम गोलू और पिंकू त्यागी ने पूर्व सरपंच बंटी के प्रत्याशी को हरा दिया था। चुनाव में हुई हार की बात को लेकर दोनों ही पक्ष में रंजिश और गहरा गई। इसका नतीजा यह हुआ कि पहले शनिवार को दोनों पक्षों में विवाद हुआ और फिर रविवार को पूर्व सरपंच निशांत त्यागी और उनके परिवार के कऱीब एक दर्जन सदस्यों ने मिलकर खेत पर जा रहे हाकिम, गोलू और पिंकू पर गोलियां बरसा दीं। चुनाव हारने के बाद से ही पूर्व सरपंच के समर्थक हमले की फिराक में थे। फिलहाल आरोपित फरार हैं और पुलिस इनकी तलाश कर रही है। हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत हैं। पुलिस ऐहितायत बरत रही है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी फिलहाल इस मामले में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। हि.स.