• img-fluid

    रिश्वत के मामले में ट्रैप हुए पूर्व सरपंच और सचिव गिरफ्तार, जेल पहुंचाया

  • December 29, 2021

    • चार लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, एक लाख लेते हुए पकड़ाए थे

    इंदौर। बीते सालों लोकायुक्त पुलिस द्वारा ट्रैप हुए पूर्व सरपंच और सचिव (Sarpanch and Secretary) को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि उन्हें कार्यालय बुलाया और वहीं गिरफ्तारी लेकर कोर्ट (court with arrest) में पेश किया था।


    गिरफ्तार आरोपियों के नाम उमरिया के पूर्व सरंपच संतोष ठाकुर और सचिव रामेश्वर यादव (Sarpanch Santosh Thakur and Secretary Rameshwar Yadav) हैं। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल (DSP Praveen Singh Baghel) ने बताया कि करीब तीन साल पहले लोकायुक्त पुलिस ने क्षितिज गोयल (Kshitij Goyal) की शिकायत पर दोनों को एक लाख की रिश्वत लेते ट्रैप किया था। दरअसल सरपंच और सचिव ने गोयल फार्म हाउस (Goyal Farm House) पर रिमूवल को नोटिस दिया था। बाद में रिमूवल रोकने के लिए चार लाख की रिश्वत की मांग की थी। एक लाख लेकर फरियादी संतोष ठाकुर के खेत में गया और पीछे से पहुंची लोकायुक्त की टीम ने ठाकुर और यादव (Thakur and Yadav) को रुपए लेते रंगेहाथों ट्रैप किया था। तब से यह प्रकरण चल रहा था। यादव को उस दौरान राजनीतिक संरक्षण मिला और उसे सस्पेंड नहीं करते हुए बड़ागांव (Baragaon) जनपद में अटैच कर दिया था। अब दोनों को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए।

    Share:

    बड़ा तोहफा: योगी सरकार ने अनुदेशकों का मानदेय दो हजार रुपये बढ़ाने का किया एलान

    Wed Dec 29 , 2021
    लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के अनुदेशकों का मानदेय दो हजार रुपये बढ़ाने का एलान किया है। इसके अलावा स्कूल की हर रसोइये को साल में दो साड़ी, हेयर कैप और एप्रन दिया जाएगा। इसके लिए अलावा रसोइये को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर बीमा भी मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved