img-fluid

पुलिसकर्मियों द्वारा होली के बहिष्कार को लेकर चिंता जताई राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने

March 15, 2025


जयपुर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों द्वारा होली के बहिष्कार को लेकर (Over the Boycott of Holi by Policemen) चिंता जताई (Expressed Concern) । उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करने और पुलिसकर्मियों की लंबित मांगों को सकारात्मक रूप से हल करने की अपील की है।


गहलोत ने कहा कि प्रदेशभर में पुलिसकर्मियों ने होली के दिन शांतिपूर्वक एवं उल्लासपूर्ण माहौल बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन अपनी विभिन्न लंबित मांगों के चलते आज वे होली का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि डीपीसी से प्रमोशन, मैस भत्ते में वृद्धि, साप्ताहिक अवकाश जैसी मांगों पर तत्काल विचार किया जाए।

गहलोत ने कहा कि होली साल में एक बार आने वाला बड़ा त्योहार है। पुलिसकर्मियों की ये वाजिब मांगें विधानसभा में भी उठाई गई हैं और आगे भी हम मजबूती से सरकार के समक्ष इन्हें रखेंगे। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से बहिष्कार पर पुनर्विचार करने और अपने परिजनों व साथियों के साथ होली मनाने की अपील भी की। इस मुद्दे पर सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन पुलिसकर्मियों की नाराजगी को लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है।

Share:

  • बंगाल में होली पर झड़प के बाद तनाव, इंटरनेट बंद, भाजपा बोली- हिंसा छिपा रही ममता सरकार

    Sat Mar 15 , 2025
    कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद शहर के कुछ इलाकों में इंटरनेट को सस्पेंड कर दिया गया है. राज्य सरकार ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी भी तैनात की है. पुलिस के मुताबिक होली के दिन (शुक्रवार, 14 मार्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved