img-fluid

Punjab Election Result: पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की हार, जानिए AAP के अजितपाल ने कितने वोटों से दी मात

March 10, 2022

चंडीगढ़: कांग्रेस से अलग होने के बाद अपनी पार्टी बनाने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election Result 2022) में हार का सामना करना पड़ा है. अमरिंदर सिंह को पटियाला शहरी विधान सभा सीट (Patiala Urban Result) से 19797 वोटों से हार मिली है और उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजितपाल सिंह कोहली (Ajit Pal Singh Kohli) ने मात दी.

2017 में जीत दर्ज कर बने थे मुख्यमंत्री
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने साल 2017 के विधान सभा चुनाव में पटियाला शहरी विधान सभा सीट (Patiala Urban Result) से कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी और पंजाब के मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.


सीएम पद से हटाए जाने के बाद बनाई थी अपनी पार्टी
पिछले साल सितंबर में कांग्रेस द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने अपनी पार्टी बनाई थी. इसके बाद कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी ने पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया था.

कैप्टन अमरिंदर को अपने गढ़ में मिली हार
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) को अपने गढ़ में हार का सामना करना पड़ा है और पटियाला शहरी सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. पटियाला सीट से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चार बार (2002, 2007, 2012 और 2017) जीत दर्ज की थी.

Share:

पंजाब में कांग्रेस की हार पर आया सिद्धू का पहला बयान, कह दी ये बात

Thu Mar 10 , 2022
नई दिल्ली: पंजाब विधान सभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी बड़ी भारी बहुमत के साथ जीतती नजर आ रही है. आंकड़ों के मुताबिक आप को पंजाब में दो तिहाई बहुमत मिल सकता है. वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर बनी हुई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved