चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के संरक्षक और वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) को शुक्रवार को खराब स्वास्थ्य के चलते हॉस्पिटल में भर्ती (hospitalized) किया गया है. जानकारी के मुताबिक उन्हें मोहाली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल (private hospital) में ले जाया गया है. यहां पर डॉक्टर्स उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है. हॉस्पिटल प्रबंधन (hospital management) का कहना है कि 95 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल के स्वास्थ्य पर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.
पंजाब के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल की तबीयत खराब की खबर सुनकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल के खराब स्वास्थ्य की जानकारी मिलने से वह चिंतित हैं. उन्होंने ट्वीट में यह भी मेंशन किया है कि उन्होंने सुखबीर सिंह बादल से फोन पर संपर्क किया है और प्रकाश सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. शाह ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि प्रकाश सिंह जल्द ही स्वस्थ्य हो जाएं.
पिछले साल जून में प्रदेश के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल को गैस्ट्राटिस और ब्रोन्कियल अस्थमा की शिकायत के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. फरवरी 2022 में उन्हें मोहाली के हॉस्पिटल में कोरोना के बाद हेल्थ चेकअप के लिए ले जाया गया था. जनवरी 2022 में उन्हें लुधियाना के हॉस्पिटल में कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद भर्ती किया गया था. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद डॉक्टर्स ने उनकी सेहत का खास ख्याल रखने को कहा था. डॉक्टर्स ने कहा था कि उन्हें रेगुलर चेकअप कराते रहना होगा. ताकि किसी भी पोस्ट कोविड सिम्पटम्स को तुरंत जांच कर उसका इलाज किया जा सके.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved