चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Former Chief Minister of Punjab Parkash Singh Badal) का निधन हो गया है. वो मोहाली के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital, Mohali) में भर्ती थे. यहीं शिरोमणि अकाली दल के संस्थापक प्रकाश सिंह बादल ने अंतिम सांस ली. वो आईसीयू में एडमिट (Admit in ICU) थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद 21 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही उन्हें आईसीयू में रखा गया था. उनकी उम्र 95 साल थी.
गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली थी. पिछले साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में वो सबसे ज्यादा उम्र के उम्मीदवार थे. हालांकि वो आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट गुरमीत सिंह खुदियान से हार गए थे. अपने राजनीतिक इतिहास में बादल ने कई रिकॉर्ड बनाए. 1952 में वो सबसे कम उम्र के सरपंच बने. वो बादल गांव से चुने गए थे. 1970 में वो राज्य के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने. तब वो 43 साल के थे. इसके साथ ही वो 2012 में जब मुख्यमंत्री बने तो सबसे उम्रदराज सीएम बनने का रिकॉर्ड बनाया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved