नई दिल्ली। मलेशिया (Malaysia) के पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी (Former Prime Minister Abdullah Ahmad Badawi) का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) के एक अस्पताल ने यह जानकारी दी है। अब्दुल्ला को 25 अप्रैल, 2024 को नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था। अब्दुल्ला न्यूमोथोरैक्स नाम की बीमारी से पीड़ित थे।
अब्दुल्ला को “पाक लाह” के नाम से भी जाना जाता था, उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद रविवार को कुआलालंपुर के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट में भर्ती कराया गया था, जहां हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम द्वारा उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही थी। लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद सोमवार को शाम 7:10 बजे उनका निधन हो गया। 22 साल तक प्रधानमंत्री रहने के बाद वरिष्ठ नेता महाथिर मोहम्मद के इस्तीफे के बाद अब्दुल्ला 2003 में प्रधानमंत्री बने थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved