img-fluid

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के विकास में निस्वार्थ रूप से काम किया – राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव

December 27, 2024


पटना । राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) ने देश के विकास में (For the development of the Country) निस्वार्थ रूप से काम किया (Worked Selflessly) । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया।


राजद अध्यक्ष ने कहा कि मनमोहन सिंह का यूं चले जाना बहुत बड़ी क्षति है। वह ईमानदार और निस्वार्थ नेता थे। उन्होंने देश के विकास में निस्वार्थ रूप से काम किया। हर क्षेत्र में भारत का मस्तक ऊंचा किया। वो एक ऐसे नेता थे जिन पर कोई आरोप नहीं था। पूर्व पीएम की ईमानदारी को नमन करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्होंने देश की निस्वार्थ भाव से सेवा की।

पूर्व पीएम को याद करते हुए कहा कि मुझे उनके मंत्रिमंडल में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। जब मैं रेल मंत्री था, तो मनमोहन सिंह ने मेरा बहुत सहयोग किया। उनके सहयोग को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। वो हमेशा मेरी मदद के लिए आगे रहे। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जैसे ही मुझे मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी मिली, तो मुझे गहरा आघात पहुंचा। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान हो। इसके अलावा, उनके परिवार को भी शक्ति मिले कि वो इस दुख को सहन कर सके।

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में रेलवे का किराया कम किया गया था। उनके नेतृत्व में देश ने बहुत ही उन्नति की। हर क्षेत्र में भारत ने अपनी सफलता का झंडा गाड़ा। वो 10 सालों तक प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान रहे और इन दस सालों में उन्होंने देश के विकास को एक नया आकार दिया। वो पूरी दुनिया में अर्थशास्त्री के रूप में जाने जाते थे। आज ऐसी स्थिति में जब देश को ऐसे लोगों की जरूरत है, तो वो हम सभी को छोड़कर चले गए। वो हमें बहुत ही याद आएंगे।

Share:

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से आहत हुईं दिग्गज फिल्म अभिनेत्री सायरा बानो

Fri Dec 27 , 2024
मुंबई । पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से (By the demise of former PM Manmohan Singh) दिग्गज फिल्म अभिनेत्री सायरा बानो (Veteran film actress Saira Banu) आहत हुईं (Hurt) । अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। अभिनेत्री ने यादों के पिटारे से दिलीप कुमार और मनमोहन सिंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved