img-fluid

नेपाल में तनाव के बीच पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई आ सकते है भारत

February 22, 2021

काठमांडू। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता समाजबादी पार्टी के सीनियर नेता बाबूराम भट्टराई एक हफ्ते के लिए भारत में होंगे। भारत में भट्टराई को अपना इलाज कराना है। हालांकि, काठमांडू पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि पूर्व पीएम इस दौरे पर भारतीय नेताओं और अधिकारियों के साथ मुलाकात करने वाले हैं। मौजूदा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ भारत के संबंधों में कुछ खिंचाव के बीच भट्टराई का यह दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है।


पोस्ट ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि दिल्ली आने से पहले पूर्व पीएम ने दिल्ली में नेपाली दूतावास को सूचित किया है कि वह एक या दो दिन रहेंगे लेकिन उसके बाद के उनके दौरे के बारे में जानकारी नहीं है। दूतावास के अधिकारी ने कहा है कि यह नहीं पता कि भट्टराई किससे मिलेंगे लेकिन दौरे का मुख्य कारण उनकी सेहत है।

वहीं, पार्टी के चेयरमैन उपेंद्र यादव ने साफ किया है कि भट्टराई के दौरे के पीछे राजनीतिक कारण नहीं हैं। इससे पहले इसी महीने पार्टी के नेता महंत ठाकुर भी दिल्ली आए थे और अधिकारियों से मुलाकात की थी। हालांकि, उनके दौरे को गोपनीय ही रखा गया। पार्टी के एक नेता के मुताबिक वह दिल और घुटने का इलाज कराने आए थे। वह कुछ अधिकारियों से मिले लेकिन इसकी जानकारी सार्वजनिक करना जरूरी नहीं है।

इन्हीं नेता ने पोस्ट को बताया है, ‘नेपाल के टॉप नेतृत्व को पता है कि भारत का चुनावों या सदन को फिर से बनाने पर क्या रुख होगा। इसलिए भट्टराई के पास कुछ कहने के लिए ज्यादा नहीं है लेकिन वह यह बता सकते हैं कि ओली कैसे देश के संविधान और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं।’ इससे पहले पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ भी दिल्ली अपनी पत्नी सीता का इलाज कराने दिल्ली आए थे और एक रात के लिए दिल्ली में रुके थे। इस दौरान उन्होंने भी कुछ भारतीय अधिकारियों से मुलाकात की थी। हालांकि, क्या चर्चा की गई यह ना दहल ने बताया और न उनकी पार्टी ने।

नेपाल से बड़ी संख्या में आम लोग और राजनेता भी इलाज कराने भारत आते रहते हैं। भारत चिकित्सा पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया में एक प्रमुख ठिकाने के तौर पर उभरा है और पिछले एक दशक में औसतन प्रतिदिन 861 विदेशी पर्यटक चिकित्सा कारणों से भारत आए हैं।पर्यटन मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, साल 2009 से 2019 तक 11 साल के दौरान चिकित्सा कारणों से 2019 में 6,97,453 पर्यटक भारत आए जबकि साल 2020 में COVID-19 महामारी के कारण आवाजाही पर पाबंदी लगाए जाने के मद्देनजर दुनियाभर में पर्यटन प्रभावित रहा।

Share:

ब्रह्मांड में कितने महाविशाल Black Holes? Scientists ने बनाया मैप

Mon Feb 22 , 2021
ऐस्ट्रॉनॉमर्स ने महाविशाल ब्लैक होल (Supermassive Black Holes) का अब तक का सबसे डीटेल्ड मैप तैयार किया है। ब्रह्मांड में जितने ब्लैक होल ऐस्ट्रोनॉमर्स को पता हैं, उन सभी को इसमें शामिल किया गया है। मैप को देख कर पता चलता है कि जितना दुर्लभ SBH को समझा जाता है, दरअसल यह उससे कहीं ज्यादा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved