कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (west bengal assembly elections) में राज्य में खाता खोलने में नाकाम रही कांग्रेस (Congress) को एक और झटका लगा है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी (son of former President Pranab Mukherjee and former Congress MP Abhijit Mukherjee) सोमवार को तृणमूल में शामिल हो गए। सोमवार को तृणमूल भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इश दौरान तृणमूल सांसद और लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी मौजूद थे।
बता दें कि हाल में अभिजीत मुखर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ बैठक की थी। उसके बाद से उनके तृणमूल में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में पहली बार कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों को बंगाल में एक भी सीट नहीं मिली ।
इस अवसर पर तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि अभिजीत मुखर्जी ने अभिषेक बनर्जी के माध्यम से तृणमूल में शामिल होने की अपील की थी। ममता बनर्जी की सहमति के बाद उन्हें आज टीएमसी में शामिल कराया गया है। वह नलहाटी से विधायक और दो बार जंगीपुर से सांसद रहे हैं। पार्थ ने कहा किु कहा कि उनका जो अनुभव है वह भारत को भाजपा मुक्त करने और समाज को एकजुट करने के ममता बनर्जी के संग्राम में मददगार होगा। अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि एक कांग्रेस छोड़कर वह दूसरे कांग्रेस में आए हैं। सांप्रदायिक शक्ति भाजपा को ममता बनर्जी ने रोक दिया है। उनके सहयोग से पूरे भारत में भाजपा को रोकने में सफलता मिलेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved