• img-fluid

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में सुधार, बेटे अभिजीत ने दी जानकारी

  • August 16, 2020

    नई दिल्ली। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में सुधार देखने को मिला है। प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने कहा है कि उनकी हालत पहले के मुकाबले बहुत बेहतर है। हालांकि अभी भी वह वेंटिलेटर पर ही हैं।
    अभिजीत ने कहा, ‘वह पिछले दिनों की तुलना में बहुत बेहतर और स्थिर हैं। उनके सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं और उनके ट्रीटमेंट का असर दिख रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही हमारे बीच वापस आ जाएंगे।’ प्रणब मुखर्जी के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। हृदय गति, सांस की गति सहित अन्य क्लीनिकल पैरामीटर स्थिर हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है। बता दें कि प्रणब मुखर्जी दिमाग में खून का थक्का बन जाने के कारण 10 अगस्त को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था।
    प्रणब की सर्जरी से पहले उनकी कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी, जो कि पॉजिटिव आई थी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी। उन्होंने कहा था कि क हफ्ते में उनके संपर्क में आए लोग भी अपनी जांच करा लें और आइसोलेट हो जाएं।

     

    Share:

    पीएम के ऐलान और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क क्षेत्रों के शेयरों से तय होगा बाजार का रूख

    Sun Aug 16 , 2020
    नई दिल्ली। अगले हफ्ते शेयर बाजार वैश्विक बाजारों के रूख घरेलू मोर्चे पर प्रधानमंत्री के एलान से संबंधित, बुनियादी ढांचे और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क क्षेत्रों के शेयरों से तय होगी। साथ ही आने वाले सप्ताह में 200 से अधिक कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं इस पर भी बाजार की चाल निर्भर करेगी। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved