img-fluid

ओबामा की हाई स्कूल में पहनी जर्सी ने नीलामी में तोड़ा रिकॉर्ड, जानें कीमत

December 07, 2020

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की स्कूल में बास्केटबॉल मैच के दौरान पहनी गई जर्सी नीलाम की गई है। नीलामी में बिकने वाली हाई-स्कूल जर्सी के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी बोली है। इस बेहद खास सफेद जर्सी का नंबर 23 है। ये जर्सी नीलामी में 192,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1 करोड़ 40 लाख भारतीय रुपए) में बिकी है।

दरअसल, बराक ओबामा ने ये जर्सी 1979 में पहनी थी। वो उस समय हाईस्कूल में थे। हवाई के पुनाहौ स्कूल में बास्केटबॉल मैच के दौरान उन्होंने इसे पहना था। नीलामी की जर्सी के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी बोली लगी और ये 192,000 डॉलर में बिकी। लेब्रोन जेम्स की जर्सी के पुराने रिकॉर्ड इसने तोड़ दिए। पूर्व राष्ट्रपति ने ये जर्सी साल 1979 में पुनाहौ स्कूल हवाई राज्य के खिलाफ एक चैंपियनशिप मुकाबले में बतौर टीम खिलाड़ी पहनी थी, किसी भी हाई स्कूल की जर्सी के लिए यह रिकॉर्ड कीमत है।

बोली में माइकल जॉर्डन, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व एनएफएल क्वार्टरबैक कॉलिन कैपरनिक की पहनी गई जर्सियां भी शामिल थीं लेकिन ओबामा की जर्सी को लेकर बोली लगाने वालों में खास उत्साह दिखा। किसी भी हाई स्कूल की जर्सी के लिए यह रिकॉर्ड कीमत है। बराक ओबामा के हाई स्कूल की बास्केटबॉल जर्सी बीते साल 86 लाख में बिकी थी। बीते साल अगस्त में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की एक बास्केटबॉल जर्सी 1.20 लाख डॉलर (करीब 85,95,300 रुपए) में बिकी है। ऑक्शन हाउस के अनुसार, यह जर्सी तब की थी, जब ओबामा 18 साल के थे और हवाई के पुनाहौ हाई स्कूल में पढ़ते थे।

Share:

किसान आंदोलन के समर्थन में लंदन में लहराया खालिस्तानी झंडा, लगे 'मोदी विरोध के नारे

Mon Dec 7 , 2020
लंदन । भारतीय दूतावास के सामने लंदन में किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे प्रदर्शकारियों खालिस्तानी झंडा (Khalistani flag waved in London) फहराया। इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें, प्रदर्शनकारी खालिस्तानी झंडा फहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved