• img-fluid

    पूर्व पाकिस्तान दिग्गज ने किया बड़ा दावा, हरभजन और अश्विन के बॉलिंग एक्शन को बताया अवैध

  • July 02, 2023

    नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में अब तक कई ऐसे गेंदबाज़ आए, जिन्हें बॉलिंग एक्शन के चलते कई मुश्किलें झेलनी पड़ीं. इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम भी शामिल है. मुरलीधरन को ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाज़ी कराने से रोक दिया गया था. अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने बड़ा दावा करते हुए बताया कि हरभजन और अश्विन समेत कई गेंदबाज़ों का बॉलिंग एक्शन अवैध है.

    सईद अजमल ने ‘नादिर अली पोडकास्ट’ यूट्यूब चैनल में इस बारे में खुलासा किया. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि खुद सईद अजमल के एक्शन को संधिग्ध पाया गया था. 2014 में अजमल को गेंदबाज़ी करने से बैन कर दिया गया था. इसके करीब एक साल बाद अजमल ने क्रिकेट में फिर वापसी की, लेकिन वे पहले जितने कारगर नहीं रहे थे.

    अब अजमल ने अवैध एक्शन वाले गेंदबाज़ों के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मैं ऐसे 20-25 गेंदबाज़ों का नाम बता सकता हूं, जो ऐसा करते थे. लिस्ट में 400-500 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं. हरभजन सिंह, अश्विन, नरेन और मुथैया मुलरीधरन जैसे खिलाड़ी मेडिकल कंडीशन में थे. तेज़ गेंदबाज़ों में कर्टली एम्ब्रोस और कुछ हैं. ये गेंदबाज़ी करते वक़्त अपना हाथ झटक देते थे. उनका बॉलिंग एक्शन अवैध था.”


    पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने आगे बताया कैसे उन्हें एक्शन में नरमी की अनुमति मिली, लेकिन फिर इसे वापस भी ले लिया गया था. अजमल ने कहा, “मेरी एक मेडिकल कंडीशन थी. मेरा कंधा, कलाई और बांह पूरी तरह ठीक नहीं थी. जिसका कंधा 90 डिग्री तक झुकता है, वो अपना कंधा बिना मोड़े नहीं उठा सकता. इस मेडिकल कंडीशन के चलते मुझे गेंदबाज़ी की अनुमति दे दी गई.”

    अजमल ने आगे कहा, “मैं वैसे ही खेलता रहा. जब मैंने 448 अंतर्राष्ट्रीय विकेट ले लिए, तब उन्हें याद आया कि अजमल का एक्शन ठीक नहीं है. श्रीलंका में रेफरी से इस बारे में मैंने बात की. रेफरी ने मुझे एक पत्र दिया, जिसमें लिखा था मेडिलकल कंडीशन की शर्त आप पर लागू नहीं होती है. जब मैंने पूछा क्यों? उन्होंने जवाब दिया कि मुरलीधरन रिटायर हो गए हैं. उनकी कुछ मेडिकल कंडीशन भी थीं. इसलिए उन्होंने नियम हटा दिया.”

    Share:

    राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू, अजित पवार ने ली डिप्टी CM पद की शपथ

    Sun Jul 2 , 2023
    मुंबई: एनसीपी नेता अजित पवार ने शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही छगन भुजबल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. अजित पवार और छगन भुजबल के बाद दिलीप वलसे पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वह महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved