• img-fluid

    पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने कोहली पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- नोबॉल के लिए अंपायर पर बनाते हैं दबाव

  • November 04, 2022

    इस्लामाबाद। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) के साथ नोबॉल विवाद काफी रहा है. सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कमर की नोबॉल को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में हाइट की नोबॉल को लेकर कोहली काफी चर्चाओं में रहे.

    दोनों ही बार अंपायर ने बॉलर के खिलाफ नोबॉल करार दी. इसका फायदा कोहली को मिला. मगर अब पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज वकार यूनिस ने आरोप लगाया है कि कोहली शॉट खेलने के बाद हाथ से नोबॉल का इशारा करके अंपायर पर दबाव बनाते हैं.

    मलिक और वकार ने कोहली पर साधा निशाना
    वकार यूनिस ने यह बात पाकिस्तान स्पोर्ट्स चैनल (pakistan sports channel) पर कही. उन्होंने कहा कि कोहली बड़े खिलाड़ी हैं. जब वह इस तरह के इशारे करते हैं, तो अंपायर जल्दी दबाव में आ जाते हैं. इसी पैनल में शोएब मलिक भी थे, जिन्होंने कहा कि शायद मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) के कप्तान शाकिब अल हसन (Captain Shakib Al Hasan) भी कोहली से यही कह रहे हैं कि आपने कहा है इसलिए अंपायर ने नोबॉल का फैसला दिया है.


    नोबॉल को लेकर कोहली-शाकिब के बीच बहस
    दरअसल, टीम इंडिया ने एडिलेड (Adelaide) में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 5 रनों से हराया. इसमें प्लेयर ऑफ द मैच कोहली ने 44 बॉल पर नाबाद 64 रन बनाए. इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली और विपक्षी कप्तान शाकिब अल हसन के बीच हल्की-फुल्की बहस भी देखने को मिली.

    यह पूरा वाकया भारतीय पारी के 16वें ओवर में हुआ. हसन महमूद ने उस ओवर की छठी बॉल शार्ट पिच फेंकी, जिस पर पर विराट कोहली ने एक रन बटोर लिया. अंपायर ने भी उस बॉल को नो बॉल करार दिया था क्योंकि ओवर की वह दूसरी बाउंसर थी. उधर कोहली ने भी बॉल खेलते ही बांह फैलाते हुए स्क्वायर लेग अंपायर को बताना चाहा कि बॉल काफी ज्यादा शार्ट फेंकी गई है. कोहली का यह इशारा शाकिब को ठीक नहीं लगा और वह अंपायर से बात करने गए, तो कोहली ने उन्हें बीच में रोक लिया और लंबी बहस के बाद मामला शांत हुआ.

    कोहली बड़ा नाम, अंपायर दबाव में आ जाते हैं
    चैनल पर बात करते हुए वकार ने कहा, ‘शाकिब उसको यही कह रहा है कि आप बैटिंग करें, अंपायर्स को अंपायरिंग करने दें. शाकिब भी वही बात कह रहा है, जो हम कह रहे हैं. यदि आप इस तरह से हाथ उठाकर अंपायर पर दबाव बनाएंगे, तो जाहिर सी बात है कि वह बड़ा नाम है. ऐसे में कहीं ना कहीं अंपायर दबाव ले जाते हैं.’

    Share:

    इंदौर शहर में यातायात को सुगम बनाने शुरू होगा यह अनोखा नवाचार, लगेंगे स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल

    Fri Nov 4 , 2022
    इंदौर । मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर (Indore city) के छह बार स्वच्छता में छक्का लगाने के बाद लगातार ट्रैफिक (traffic) को सुगम बनाने की कवायद की जा रही है. इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिस तरह के नवाचार किए गए हैं, उसका फायदा भी शहर में होता हुआ दिखाई दे रहा है. जल्द […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved