नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने के लिए चंद दिन बचे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पेंत को लेकर बयान दिया है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में कुछ स्टार खिलाडियों की वापसी हुई है। जिनमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल शामिल हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचूरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा।
सलमान ने उजागर की पंत की कमी
भारत के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बीते कुछ वर्षों से टीम के लिए सभी फॉर्मेट में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन ने टीम में उनकी जगह पक्की कर दी और पंत तीनों प्रारूपों में अपने चयन को सही ठहरा रहे हैं।
हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का मानना है कि भारतीय युवा खिलाड़ी को अपनी फिटनेस पर ध्यान देना जारी रखना होगा और उन्होंने पंत के टेस्ट बल्लेबाजी दृष्टिकोण में एक कमजोरी भी बताई। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ऋषभ पंत ने कहा, यह उनके करियर की शुरुआत है, उन्होंने अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई है, लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। यह बयान सलमान ने उस वक्त दिया जब उनसे आगामी पांच-छह सालों को लिए पंत को लेकर भविष्यवाणी करने को कहा गया।
फोकस खो देते हैं पंत
पंत के बारे में उन्होंने बात करते हुए आगे कहा, जब आप उन्हें देखेंगे तो आपको लगेगा कि अगर वह फोकस खो देते हैं, तो उसका वजन बहुत जल्द बढ़ जाएगा। खास बात यह है कि वह ज्यादा लंबे नहीं इसलिए फिटनेस की कमी उनके शरीर पर दिखेगी। वहीं, पंत की बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्दी प्रिडिक्टेबल हो जाते हैं।
बट ने आगे कहा कि वह सुपर टैलेंटेड हैं, लेकिन उन्हें इसे बड़े प्रदर्शन में तब्दील करना होगा, उन्हें अपने शॉट खेलने से पहले सोचने की जरूरत है, कभी-कभी वह बहुत प्रिडिक्टेबल हो जाते हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में, वह बड़े स्ट्रोक लगाने के लिए क्रीज से बाहर जाते, उन्हें बीच में कुछ समय बिताने की जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved