नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत(India) के खिलाफ पिछले महीने खेले गए टी-20 विश्व कप(T20 World Cup) के सुपर-12 मुकाबले(Super-12) में जबरदस्त जीत दर्ज(winner) की थी. पाकिस्तान (Pakistan) ने पहली बार किसी भी विश्व कप(World Cup) के मुकाबले में भारत(India) को मात दी थी. 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर पाक टीम(Pakistan Team) ने भारतीय टीम (Indian Team) के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को भी धाराशाई कर दिया था.
इस जीत के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Former Pakistan captain Inzamam-ul-Haq) का बयान सामने आया है. इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से काफी पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी डरे हुए नजर आ रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इन दोनों मैचों में हार से भारतीय टीम सुपर-12 राउंड से ही बाहर हो गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved