img-fluid

MS धोनी की कीपिंग को लेकर पूर्व पाक कप्तान का बड़ा दावा, बोले- बड़ा नाम, लेकिन…

August 09, 2022


नई दिल्ली: भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को दुनियाभर में सर्वकालिक महान कप्तानों में से एक माना जाता है. धोनी क्रिकेट इतिहास के ऐसे इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां जीती हैं. उन्होंने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. धोनी की उपलब्धियों, विकेट के पीछे उनकी तेजी, कप्तानी में उनका तेज दिमाग और उनके फैसलों की आज भी मिसाल दी जाती है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान ने धोनी की इन सब खूबियों को नजरअंदाज कर दिया है.

धोनी को आंकड़ों को लेकर दिया अपना तर्क
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक मजेदार दावा किया. लतीफ का यह दावा विकेट के पीछे उनकी क्षमता को लेकर है. उन्होंने महसूस किया कि एमएस धोनी स्टंप के पीछे उतने सुरक्षित नहीं थे, जितना कि उन्हें माना जाता है और उन्होंने अपने तर्क को साबित करने के लिए आंकड़ों का इस्तेमाल किया है. राशिद लतीफ खुद भी एक विकेटकीपर रह चुके हैं. उनका कहना है कि बतौर विकेटकीपर धोनी के आंकड़े बताते हैं कि उनका ड्रॉपिंग प्रतिशत काफी ज्यादा है.


लतीफ ने धोनी का ड्रॉप प्रतिशत 21 बताया
लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”धोनी एक बल्लेबाज-विकेटकीपर थे. जाहिर है धोनी बहुत बड़ा नाम है, लेकिन अगर मैं आंकड़ों में जाता हूं तो उनका ड्रॉप प्रतिशत 21 है, जो बहुत ज्यादा है.” अपने खेल के दिनों में पाकिस्तान का नेतृत्व करने वाले लतीफ ने कहा कि एक कीपर की सफलता को मापने के आंकड़े बहुत बाद में आए.

गिलक्रिस्ट और बाउचर की भी की तारीफ
उन्होंने कहा, ”आप मेरे रिकॉर्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि यह विशेष रिकॉर्ड 2002 या 2003 से अस्तित्व में आया था. हम तब तक खेल चुके थे. एडम गिलक्रिस्ट का प्रतिशत मात्र 11 था, मार्क बाउचर बहुत अच्छे थे. ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंत में ढेर सारे कैच छोड़े.”

क्विंटन डिकॉक से प्रभावित हैं राशिद लतीफ
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर ने इयान हीली का नाम सबसे अच्छे कीपरों में से एक के रूप में लिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने उपमहाद्वीप में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न को संभाला, वह काबिले-तारीफ है. वर्तमान की बात करते हुए लतीफ ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, ”यदि आप पिछले 15 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ को देखें, तो मैं कहूंगा कि क्विंटन डिकॉक शानदार हैं, उन्होंने तीनों प्रारूपों में कीपिंग की है और सफेद गेंद वाले क्रिकेट में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी भी की है.”

Share:

मिर्ची बाबा दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Tue Aug 9 , 2022
भोपाल के महिला थाने में दर्ज कराया था मामला भोपाल। राजनेताओं पर टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे रहने वाले मिर्ची बाबा अब दुष्कर्म के आरोप में फंस गए हैं। ग्वालियर पुलिस ने आज तड़के उन्हें एक होटल से गिरफ्तार करके भोपाल पुलिस को सौंप दिया है। मिर्ची बाबा के खिलाफ बीती रात एक महिला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved