नई दिल्ली: वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी (Terrorist) हमलों के दौरान कमांडोज का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के पूर्व महानिदेशक जे के दत्त का कोविड-19 (COVID-19) संबंधी जटिलताओं के कारण बुधवार को निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी दत्त का ऑक्सीजन का स्तर गिरना शुरू हो गया था, जिसके बाद उन्हें 14 अप्रैल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका आज अपराह्न साढ़े तीन बजे निधन हो गया.’’
दत्त के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. उनका बेटा नोएडा में रहता है और उनकी बेटी अमेरिका में रहती है. 1971 बैच के बंगाल कैडर के आईपीएस अधिकारी, जेके दत्त ने 2006 से 2009 तक एनएसजी के प्रमुख के रूप में कार्य किया. वह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के संयुक्त निदेशक भी रहे.
इस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. केवल एक आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को जिंदा पकड़ा गया था जिसे 2012 में फांसी दी गई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved