• img-fluid

    MP की पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा चोरल नदी में बहा, कार में सवार थे 3 लोग; देर रात सुरक्षित बचाया

  • September 16, 2023

    इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में पूर्व मंत्री रंजना बघेल (Former minister Ranjana Baghel) का बेटा यशवर्धन और दो अन्य युवक नदी में बह गए। इन तीनों में से यशवर्धन समेत दो को ग्रामीणों और प्रशासन की रेस्क्यू टीम (Administration rescue team) ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं सूचना मिलते ही रंजना बघेल भोपाल (Bhopal) से इंदौर के लिए रवाना हो गई। बेटे के नदी में बह जाने की सूचना मिलते ही भाजपा नेता रंजना बेहोश हो गई थीं।

    यह घटना शुक्रवार (Friday) की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा यशवर्धन (Yashvardhan), तेजस (Tejas) और यश (Yash) थार कार (thar car) में सवार होकर कला कुंड (Kala Kund) के पास परिवार में बहन से मिलने जा रहे थे। इस दौरान चोरल नदी (Choral River) का पुल पार करते समय अचानक गाड़ी नदी में जा गिरी।


    घटना की सूचना पर एसपी डीएसपी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि यशवर्धन 1 घंटे तक नदी में पेड़ से लटके रहा। कुछ देर बाद तैरकर नदी के दूसरे किनारे पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने यशवर्धन को बचाया। मौके पर रेस्क्यू टीम ने दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तेज बहाव के कारण नदी में रेस्क्यू करने में एनडीआरएफ की टीम को बड़ी परेशानी हुई।

    भाजपा नेत्री रंजना बघेल ने बताया कि उनका बेटा और उसके दो साथी हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल वह सुरक्षित है। ग्रामीणों ने यशवर्धन और एक अन्य युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इंदौर के कलेक्टर और आईजी ग्रामीण राकेश गुप्ता से बात हो चुकी है। फिलहाल तीसरे युवक को भी निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। ग्रामीण एसपी डीएसपी मौके पर देर रात तक मौजूद रहे।

    वहीं पुलिस ने बताया कि पूर्व मंत्री बघेल का बेटा यश तेजस और एक अन्य तीनों पिकनिक मनाने शिवरोल क्षेत्र के रत भी फार्म हाउस गए थे। नदी के बीच में कार खड़ी कर पार्टी कर रहे थे, तेज बारिश के कारण नदी का बहाव बढ़ने से कार के साथ तीनों बह गए। आधा किलोमीटर दूर तक बहते हुए पहुंचे। इसी दौरान यशवर्धन ने एक पेड़ की डंगल पकड़ ली, इसके बाद ग्रामीणों ने उसे बचा लिया।

    Share:

    बिहार में एक साथ दो स्‍कूलों में नहीं चलेगा नाम, एक लाख से अधिक छात्रों का नाम कटा

    Sat Sep 16 , 2023
    पटना (Patna)। बिहार के शिक्षा विभाग (Education Department of Bihar) में जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) के रूप में केके पाठक (KK Pathak) ने कमान संभाली है शिक्षकों और अभिभावकों में हड़कंप मचा है। जहाँ एक तरफ शिक्षकों पर लगातार कारवाई केके पाठक के द्वारा की जा रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved