img-fluid

बरेली सेंट्रल जेल से रिहा हो गए पूर्व सांसद धनंजय सिंह

May 01, 2024


बरेली । पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Former MP Dhananjay Singh) बुधवार को बरेली सेंट्रल जेल से (From Bareilly Central Jail) रिहा हो गए (Released) । बीते शनिवार को उन्हें जौनपुर के जिला कारागार से बरेली जेल शिफ्ट किया गया था । उसी दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत भी दी थी।


धनंजय सिंह ने जेल से निकलकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “फर्जी मुकदमे में सजा हुई थी। 2020 में मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दायर किया गया था। माननीय उच्च न्यायालय ने मुझे जमानत दी है। मेरी पत्नी बसपा से जौनपुर सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। मैं यहां से सीधा जौनपुर अपने क्षेत्र में जाऊंगा और उनके लिए प्रचार करूंगा।” उन्होंने निष्पक्ष चुनाव के सवाल पर कहा कि यह समय बताएगा। इससे अधिक धनंजय कुछ नहीं बोले और सीधे गाड़ी में बैठकर जौनपुर के लिए रवाना हो गए।

ज्ञात हो कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया था। उसी दिन धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। लोकसभा चुनाव में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला बसपा से चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने कृपा शंकर को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा इंडिया गठबंधन से ताल ठोक रहे हैं। यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार बन रहे हैं।

Share:

कांग्रेस और उसके सहयोगी चुनाव के वक्त सिर्फ भावनाओं को आहत करते हैं - लोजपा (रा) के प्रमुख चिराग पासवान

Wed May 1 , 2024
पटना । लोजपा (रा) के प्रमुख चिराग पासवान (LJP (RA) chief Chirag Paswan) ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी (Congress and its Allies) चुनाव के वक्त (During Elections) सिर्फ भावनाओं को आहत करते हैं (Only Hurt Sentiments) । चिराग पासवान ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भगवान राम और शिव के अंतर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved