भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ (Former Chief Minister Kamalnath) की अचानक से तबीयत बिगड़ने के बाद वो गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) पहुंचे। बताया जा रहा है कि वायरल फीवर के चलते उनकी बुधवार सुबह ज्यादा तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद वो डॉक्टर से चेकअप कराने अस्पताल आए हैं।
फिलहाल वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। इसे पहले फरवरी में कमलनाथ इंदौर एक निजी अस्पताल में किसी से मिलने गए थे। जहां उनकी लिफ्ट गिर गई थी। इस हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री बाल बाल बच गए थे। वहीं, हादसे के प्रभाव के चलते घबराहट की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और फिर उनका अस्पताल में ही ब्लड प्रेशर चेक कराया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved