• img-fluid

    पूर्व विधायकों को बढ़ी Demand, घर में चाहिए एसी, प्रशासन दे तवज्जो

  • April 15, 2021

    • विधानसभा की समिति तय करेगी अब पूर्व विधायकों की सुविधाएं

    भोपाल। प्रदेश के पूर्व विधायकों ने सरकारी सुविधाएं (Government facilities) बढ़ाने की मांग की है। उन्हें ट्रेन (Train) में प्रथम एसी (First AC) का टिकट (Ticket), विधायक विश्राम गृह (MLA Rest House) में एसी (AC) चाहिए। साथ ही टोल भी फ्री (Toll Free) होना चाहिए। पूर्व विधायकों को क्या सुविधाएं मिलेगी, यह विधानसभा (Vidhan Sabha) की सदस्य सुविधा (facilities)समिति तय करेगी। इसके गठन के लिए विधानसभा सचिवालय (Assembly Secretariat) ने सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) से समिति में नामांकित किए जाने के लिए विधायकों के नाम मांगे हैं। समिति मौजूदा विधायकों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में भी सिफारिश करेगी। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Goutam) ने पूर्व विधायकों से मुलाकात कर उनकी जरूरतें पूछी थी। इस दौरान भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) से विधायक रहे वरिष्ठ नेताओं ने कहा था वे अकेले यात्रा करते हैं तो उन्हें रेल में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी (First class) में यात्रा करने की पात्रता दी जाए। इससे शासन पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं आएगा। वहीं, पूर्व विधायकों को प्रोटोकाल (Protocol) भी मिलना चाहिए। अभी जिला प्रशासन उनकी अनदेखी करता है। विधानसभा (Vidhan Sabha) अध्यक्ष ने इस पर सहमति जताई और सचिवालय के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मौजूदा विधायकों ने विधायक विश्रामगृह (MLA Rest House) में एयरकंडीशनर (Air conditioner) लगाने के लिए कहा है। वर्तमान विधायकों के दो और पूर्व विधायकों के एक वाहन के लिए फास्टैग (Fastag) की सुविधा दी जाएगी। इस पर भी सहमति बन चुकी है।

    स्पीकर (Speaker) गठित करेंगे समिति
    विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह का कहना है सदस्य सुविधा समिति का गठन होना है। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस विधायक दल से नाम मांगे हैं। नाम मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष समिति गठित करेंगे। समिति विधायक और पूर्व विधायकों की सुविधाओं से जुड़े सभी पहलुओं पर विचार कर अनुशंसा करेगी। इसके आधार पर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। वैसे पूर्व विधायकों की अधिकतर मांगों पर सहमति बन चुकी है।

    Share:

    दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू : जानें-किन कामों के लिए निकलने की होगी छूट, क्या होगी पाबंदियां

    Thu Apr 15 , 2021
    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी को काबू करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वीकेंड में होने वाली सोशल गैदरिंग और कोरोना की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved