- कलेक्टर के कहने पर समझाईश देकर छोड़ा
भोपाल। राजधानी में बड़ते कोरोना के आंकड़ो को देखते हुए बीती रात कलेक्टर अविनाश लवानिया और एडिशनल पुलिस कमिश्नर सचिन अतुलकर न्यू मार्केट में पैदल भृमण किया और लोगों को मास्क पहन्ने के लिए जागरुक किया। इस दौरान उन्हें कई लोग बिना मास्क पहने हुए दिखाई दिए। ऐसे लोगों के खिलाफ ऑन स्पॉट चालानी कार्रवाई की गई। समता चौक पर एसीपी को पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह अपने साथियों के साथ बैठे दिखे। वह बिना मास्क के थे। एसीपी ने उन्हें बिना मास्क देख टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। हालांकि कलेक्टर ने उन्हें चालानी कार्रवाई से बचाया। हवाला दिया गया कि सुरेंद्र नाथ सिंह उस समय कुछ खा रहे थे, इसके लिए उन्होंने मास्क को उतारा था। जानकारी के अनुसार भोपाल में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा डेढ़ सौ पार हो गया है। बावजूद लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाह है। बुधवार रात 8.30 बजे जब कलेक्टर अविनाश लवानिया और एसीपी सचिन अतुलकर न्यू मार्केट पहुंचे तो उन्हें बिना मास्क घूमने कई लोग दिखाई दिए।
इसके चलते कलेक्टर-एसीपी ने ऑन स्पॉट ही जुर्माना किया। कार्रवाई के दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह समर्थकों के साथ अलाव तापते और मूंगफ ली खाते मिले थे। उन्हें समझाइश देने के बाद अधिकारी आगे बढ़ गए। करीब पौन घंटा कलेक्टर-एसीपी न्यू मार्केट में घूमे। इस दौरान उन्होंने दुकानों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग लिखे स्टीकर भी चस्पाए। हालांकि, कलेक्टर-एसीपी के मार्केट में पहुंचने से पहले ही पुलिस और प्रशासन का अमला बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई कर रहा था। अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में सबसे कम एक चालान काटा गया। वहीं, तलैया थाना क्षेत्र पुलिस ने सबसे ज्यादा 90 चालान काटे। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 69 हजार 620 रुपए वसूले। कार्रवाई के दौरान बिना मास्क के घूमते पकड़ाए लोगों ने बहाने भी खूब बनाए। किसी ने कहा कि जेब में रखा था, तो कोई कुछ खाने की बात कहने लगा, लेकिन उनकी एक न चली और जुर्माना देना ही पड़ा। कलेक्टर लवानिया और एसीपी अतुलकर ने सख्त हिदायत दी कि बिना मास्क के न घूमे। वरना जुर्माने की कार्रवाई होगी। वहीं, व्यापारी लापरवाही करते हैं तो दुकान सील की जा सकती है।