इंदौर। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूर्व विधायक जीतू जिराती का यूनिक अस्पताल में इलाज किया जा रहा था जहां उनके फेफड़ों में निमोनिया बढऩे से उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद उन्हें बाम्बे हास्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है। उनके नजदीकियों को कहना है कि उन्हें ऑक्सीजन दिया गया है और डॉक्टरों की सलाह पर परिजनों ने उन्हें बॉम्बे हास्पिटल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया। जिराती को 14 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें लगातार बुखार आ रहा था। जिराती का बेटा और एक अन्य कर्मचारी भी पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेट किए गए हैं। जिराती के नजदीकी रवि विजयवर्गीय का कहना है कि थोड़ी दिक्कत सांस लेने में आई है, लेकिन उनकी तबियत ठीक है। एहतियात के बतौर उन्हें बॉम्बे हास्पिटल मे भर्ती किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved