• img-fluid

    पूर्व मिस यूक्रेन बोलीं- यूक्रेनवासी अपने देश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध बस हमें हथियार मिलें, पोलैंड लड़ाकू विमान देने राजी

  • March 10, 2022

    लॉस एंजिलिस। पोलैंड(Poland) ने यूक्रेन सेना(ukraine army) की मदद के लिए अमेरिका (America) को अपने सभी एमआईजी-29 लड़ाकू विमान (MiG-29 Fighter Aircraft) देने का प्रस्ताव दिया है। इस संबंध में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय(US Department of Defense) ने कहा कि यह प्रस्ताव नाटो (NATO) के लिए गंभीर चिंताएं पैदा करता है और यह योजना तर्कसंगत नहीं है। जबकि पोलैंड (Poland) ने अमेरिका को अपने सभी एमआईजी-29 लड़ाकू विमान(MiG-29 Fighter Aircraft) देने को कहा ताकि इन्हें यूक्रेन तक पहुंचाने की व्यवस्था हो सके।



    इससे पहले कीव में हुए हमले के बाद अपने बेटे के साथ पलायन कर चुकीं पूर्व मिस यूक्रेन वेरोनिका दिदुसेंको (Former Miss Ukraine Veronika Diduschenko) ने दुनियाभर के देशों से यूक्रेन को अतिरिक्त हथियार देने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि यूक्रेनवासी अपने देश की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन उन्हें अतिरिक्त हथियारों और अन्य सैन्य साजो-सामान की जरूरत है।
    अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, यूक्रेन युद्ध में रूस के खिलाफ हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने के लिए जर्मनी स्थित अमेरिका/नाटो सैन्य अड्डे से विमानों के रवाना होने संबंधी संभावना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस मामले पर पोलैंड से बात करना जारी रखेगा। इस बीच, पोलैंड ने कहा कि वह अपने एमआईजी-29 लड़ाकू विमान अमेरिका को देगा ताकि ऐसी व्यवस्था हो सके, कि ये विमान यूक्रेन की सेना तक पहुंचाए जा सकें।
    पश्चिमी देश युद्धक विमान मुहैया कराने की यूक्रेन की अपील का जवाब देने के संभावित तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। ऐसे निर्णय से यूक्रेन का मनोबल बढ़ेगा। हालांकि अमेरिका को विमान मुहैया कराने से युद्ध के और भीषण होने का खतरा भी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की अवर सचिव विक्टोरिया नुलैंड ने विमान पहुंचाने के संबंध में उन्होंने हमसे पहले चर्चा नहीं की।

    पोलैंड में दो पेट्रियट मिसाइलें तैनात करेगा अमेरिका
    रूसी हमले नाकाम करने के लिए अमेरिका पोलैंड में 2 पेट्रियट मिसाइलें तैनात करेगा। यूएस-यूरोपियन कमांड के एक प्रवक्ता ने सीएनएन से कहा कि हम पोलैंड को दो पेट्रियट मिसाइल बैटरी भेज रहे हैं ताकि रूस के यूक्रेन पर चल रहे आक्रमण के दौरान अमेरिका और नाटो सहयोगियों के लिए किसी भी संभावित खतरे का मुकाबला किया जा सके।

    कमला हैरिस के वारसॉ दौरे से पहले गड़बड़ी की आशंका
    रूसी हमले से पलायन करने वाले शरणार्थियों को पोलैंड में पनाह देने की मुहिम का शुक्रिया अदा करने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस वारसॉ दौरे पर हैं। लेकिन वाशिंगटन छोड़ने से पहले ही पोलैंड के लड़ाकू जेट प्रस्ताव ने अप्रत्याशित मोड़ ले लिया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय को इस प्रस्ताव के बाद युद्ध और अधिक भड़कने की आशंका है और ऐसे में हैरिस का दो दिनी पोलैंड व रोमानिया दौरा विवाद में पड़ने की आशंका है। हैरिस की यात्रा हालात को संभालने के मकसद से हो रही है लेकिन लड़ाकू जेट से पैदा होने वाले हालात माहौल में गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं।

    पूर्व मिस यूक्रेन वेरोनिका दिदुसेंको ने सुनाई अपनी कीव से निकलने की दर्द भरी दास्तां
    पूर्व मिस यूक्रेन वेरोनिका दिदुसेंको ने अपनी मातृभूमि पर रूसी हमले के बाद कीव से अपने सात वर्षीय बेटे को लेकर निकल जाने की मार्मिक कहानी बयां की है। उन्होंने दुनिया के विभिन्न देशों से रूसी हमलों से निपटने के लिए अपने देश के लोगों को अतिरिक्त हथियार और अन्य सैन्य साजो-सामान उपलब्ध कराने की अपील भी की है।
    वेरोनिका ने 2018 में मिस यूक्रेन का ताज जीता था। उन्होंने बताया कि वह और उनका बेटा रूसी हमले के पहले दिन हवाई हमलों और विस्फोटों के सायरन की आवाज के बीच जागे। इसी के साथ दोनों सड़कों पर निकले उन हजारों लोगों की भीड़ में शामिल हो गए, जो यूक्रेन से भागने की जद्दोजहद में जुटे थे।
    वेरोनिका ने कहा, यूक्रेन की सीमा तक रॉकेट गिरने या बम विस्फोट होने की आवाजें नहीं सुनाई दे रही थीं। उन्होंने महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली अमेरिकी अटॉर्नी ग्लोरिया एलरेड के लॉस एंजिलिस स्थित कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में अपनी कहानी बयां की। वेरोनिका ने बताया, देश के सबवे स्टेशन और बम रोधी केंद्रों में शरण लेने वाले लाखों यूक्रेनी बच्चे और उनकी मांएं हर आवाज पर कांप उठते हैं।
    महिलाएं आश्रय स्थलों में बच्चों को जन्म दे रही हैं। वेरोनिका ने कहा कि यूक्रेनवासी अपने देश की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन उन्हें अतिरिक्त हथियारों और अन्य सैन्य साजो-सामान की जरूरत है। उन्होंने कहा, हम अपनी और आपकी आजादी के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।

    Share:

    यूपी इलेक्‍शन रिपोर्ट : आजमगढ़ में काउंटिंग सेंटर जा रही गाड़ी से मिले सादे बैलेट पेपर के बाद से सपा का हंगामा

    Thu Mar 10 , 2022
    लखनऊ । UP Election उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में वोटों की गिनती आज यानी 10 मार्च को हो रही है. उससे पहले कई जिलों में ईवीएम और बैलेट पेपर (EVM-Ballot Papers) को लेकर समाजवादी पार्टी Samajwadi Party (SP) नेताओं ने खूब हंगामा किया. देर रात आजमगढ़ (Azamgarh) में एक गाड़ी के अंदर से हजारों खाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved