भोपाल। उज्जैन उत्तर से विधायक पारस जैन ने आगामी चुनावों में पार्टी की उम्रदराज नेताओं को टिकट देने की सिफारिश की है। जैन ने कहा कि 70 पार के जिताऊ नेताओं केा टिकट मिलना चाहिए। दरअसल 73 वर्षीय पारस जैन की टिकिट इस बार उम्र दराज होने के चलते खतरे में है। उनका ये बयान विधान सभा चुनाव की बिसात बिछने से पहले आया है।
भाजपा में वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि नए और अच्छे लोगों को अब पार्टी टिकट देकर चुनाव में सामने लाएगी। भाजपा आला कमान के इस निर्णय को लेकर प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक पारस जैन से सवाल किया तो विधायक जैन ने स्पष्ट कहा जो उन्होंने फैसला लिया था। उसके बाद उससे ज्यादा उम्र वाले लोगों को कहीं न कहीं पदाधिकारी बनाया है। बड़ी जवाबदारी भी दी है। इसलिए मुझे लगता है कि 75 वर्ष वाला निर्णय कंपल्सरी नही है। मेरा कहना है कि टिकट उन लोगों को देना चाहिए जो लोग फिट है, चुनाव जीत सकते है। जनता जिनको चाहती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved