भोपाल। पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाए जाने के लिए राज्यपाल को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने के लिए कहा है। सिंह ने कहा है कि 2020 साल खत्म होने में 37 दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन अब तक राज्य सरकार ने सत्र बुलाए जाने के लिए अधिसूचना जारी नहीं की है। अभी तक सरकार अपना कामकाज अध्यादेश के जरिए चला रही है। सरकार को चाहिए कि विधानसभा सत्र बुलाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्यपाल से स्वीकृति प्राप्त करे और सत्र की अधिसूचना जारी करे। सिंह ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि सरकार जनता के प्रति जवाबदारी महसूस नहीं कर रही है और न ही संवैधानिक मान्यताओं और परंपराओं का ख्याल रख रही है। सहारे चलने वाली यह सरकार कोरोना के नाम से जनता के प्रति अपनी जवाबदेही से बचना चाहती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved