भोपाल। मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव का प्रथम चरण बुधवार को संपन्न हो गया। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रथम चरण में कांग्रेस को भारी समर्थन का दावा किया है। प्रदेश की जनता का आभार माना। साथ ही बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा की नगरीय निकाय चुनावों के प्रथम चरण में भारी समर्थन कांग्रेस को देने के लिए प्रदेश की जनता का आभार। भाजपा द्वारा चुनाव में सभी तरह के छल कपट प्रपंच किए गए फिर भी जनता कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के माध्यम से बीएलओ द्वारा मतदाता पर्चियां घर-घर वितरण की जाती है, लेकिन इस बार अधिकांश जगहों पर मतदाता पर्चीयों का वितरण नहीं किया गया। इस वजह से बड़े पैमाने पर मतदाता मतदान नहीं कर पाए। साथ ही बहुत सारे मतदाताओं के मतदान केंद्र में भी परिवर्तन किया गया जिससे असमंजस की स्थिति रही। भाजपा नेताओं के भी जिस तरह से ट्वीट करके मतदाता पर्चीयों के मामले में निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाए हैं स्पष्ट है सारे दांवपेज के बाद भी भाजपा हार रही है।
उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा द्वारा सारे प्रपंच किए गए निवाड़ी में मिठाई के डिब्बे में नोट बांटे गए हमने निर्वाचन आयोग में शिकायत करी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। सतना में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नोट बांटते हुए दिखाई दिए उनके ऊपर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जबलपुर में तो कांग्रेस का नकली संकल्प पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया इस मामले में हमने निर्वाचन आयोग में शिकायत की। भोपाल समेत प्रदेश के अन्य नगरों में भाजपा नेताओं द्वारा शराब एवं पैसा बांटने की बड़े पैमाने पर शिकायतें हैं मतदान के दौरान भी कई जगह फर्जी मतदान करने की कोशिश भाजपा द्वारा की गई भाजपा के धनबल,बाहुबल,शराबबल को प्रदेश की जनता ने नकारा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved