img-fluid

पूर्व मंत्री जयवर्धन ने लगाया आरोप, कांग्रेस छोड़कर गए विधायकों ने 35-35 करोड़ रुपये लिए

August 26, 2020
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और कमलनाथ सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री रहे कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि जो विधायक कांग्रेस छोड़कर गए हैं, उन्होंने 35-35 करोड़ रुपये लिए हैं।
बुधवार को शिवपुरी के दौरे पर आए कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि जो विधायक बिके हैं, उनके कारण अब कोरोना संकटकाल में उपचुनाव के दौरान लोगों को वोट डालने के लिए लाइन में लगना होगा, इसलिए अब जनता को इनसे हिसाब लेने की जरूरत है।
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कोरोना काल में चुनाव के लिए कांग्रेस से भाजपा में गए विधायकों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि लोग 35-35 करोड़ में बिक गए। इसलिए जनता को इनके क्षेत्र में कोरोना काल मे मतदान के लिए लाइन में लगना होगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवपुरी में जयवर्धन ने कहा कि अब परिस्थितियां बदल गईं हैं, आप के लिए हम हर समय तैयार हैं। एजेंसी

Share:

चैरिटेबल हॉस्पिटल की एंबुलेंस का ड्राइवर पॉजिटिव

Wed Aug 26 , 2020
उज्जैन। चैरिटेबल हॉस्पिटल की एंबुलेंस के ड्राइवर कि पॉजिटिव आते ही हड़कम मच गया है। बताया जाता है कि पिछले तीन दिनों से उक्त ड्राइवर बुखार आदि से पीडि़त था और वहीं पर उसका उपचार भी चल रहा था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे शासकीय एम्बुलेंस के द्वारा उसके घर से (उक्त ड्रायव्हर चैरिटेबल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved