मुंबई । भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री गिरीश महाजन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार को जलगांव जिले के पारनेर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस निरीक्षक प्रताप नाईक के अनुसार मंगलवार को जामनेर में गिरीश महाजन के जीएम अस्पताल का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। शाम 5 बजे अज्ञात व्यक्ति ने महाजन के सहयोगी दीपक तायड़े को फोन कर धमकी दी थी। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर उसे एक करोड़ रुपये नहीं मिले तो वह अस्पताल के उद्धाटन कार्यक्रम में महाजन को बम से उड़ा देगा। हालांकि उस समय कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया गया था और कार्यक्रम संपन्न हुआ। बुधवार को इस मामले की शिकायत महाजन ने दी है।
प्रताप नाईक के अनुसार इस मामले की छानबीन मंगलवार रात से शुरू कर दी गई थी। धमकी देने वाला युवक जलगांव जिले के पाचोरा का निवासी बताया जा रहा है। मामले की छानबीन जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved