भोपाल: मध्य प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा (ruling BJP) आगामी 14 अप्रैल को प्रदेश भर में हर बूथ पर डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देगी. भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक (Harishankar Khatik) ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर की सियासी हत्या की. 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती है.
ऐसे में बीजेपी प्रदेश के सभी 65 हजार बूथों पर 14 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिनमें बीजेपी कार्यकर्ता और नेता अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. माना जा रहा है कि इन कार्यक्रम से भाजपा राज्य के 15.7 फीसदी दलित वोटबैंक को साधना चाहती है. राज्य में 35 सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इनमें से पिछले विधानसभा चुनाव (assembly elections) में भाजपा को 19 सीटें मिलीं और कांग्रेस के खाते में 16 सीटें गईं. 2018 के चुनाव में भाजपा को इन आरक्षित सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा था.
ऐसे में भाजपा अब उस नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करती दिख रही है. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक हरिशंकर खटीक ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने अंबेडकर की सियासी हत्या की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मजबूरन अबंडेकर को अंतरिम सरकार में कानून मंत्री बनाया था लेकिन उनकी विद्वानता से डरे गांधी और नेहरू खानदान (Gandhi and Nehru clan) ने उन्हें चुनाव में हरा कर उनकी राजनीतिक हत्या की.
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि अंबेडकर को हराने के लिए कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया. अंबेडकर के नाम पर सियासी रोटियां सेंकने वाली कांग्रेस अंबेडकर विरोधी रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस करतूत को भाजपा पूरे प्रदेश में बताएगी.बता दें कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश के महू (Mhow of Madhya Pradesh) में हुआ था. अंबेडकर के जन्मस्थान को स्मारक में तब्दील कर दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved