मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करने के मामले में मुंबई के पूर्व मेयर और शिवसेना नेता दत्ता दल्वी को गिरफ्तार किया गया है। भांडुप पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए(1)(a), 153बी(1)(b), 153ए(1)(C), 294, 504, और 505 के तहत मामला दर्ज किया है।
भांडुप पुलिस स्टेशन के पास शिवसेना (यूबीटी) की तरफ से एक सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मेयर दत्ता दल्वी को सीएम शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए देखा गया, जिसके बाद शिंदे गुट की तरफ से शिवसेना नेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved