देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद देश दुनिया के लोग भारतीय सेना में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) पर भी आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी समेत कईयों ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। न केवल भारतीय बल्कि पाकिस्तान के भी कई लोगों ने बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी है।
दरअसल, भारत (India) के सेना के रिटायर ब्रिगेडिय आरएस पठानिया ने एक ट्वीट करते हुए सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा सैल्यूट यू सर, जय हिंद। रिटायर्ड ब्रिगेडियर के इस ट्वीट पर पाकिस्तान सेना के रिटायर मेजर आदिल रजा ने कमेंट करते हुए कहा ‘सर कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें।’
Salute you sir. Jai Hind. 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/LawnhgcO6Y
— Brig R S Pathania, Veteran. 🇮🇳 (@rspathania) December 8, 2021
अपने उसी ट्वीट में आदिल रजा ने आगे कहा हमारे पंजाबी के लोककथाओं में कहते हैं, दुश्मन मरे ते खुशियां न मनवू, कदय सजना वी मर जाना। आदिल ने आगे उसका मतलब भी बताया है। जिसका मतलब है ‘अपने दुश्मनों की मौत का जश्न न मनाएं क्योंकि किसी दिन दोस्त भी मर जाएंगे। इसके बाद रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने आदिल को एक बार फिर से धन्यवाद दिया और कहा कि वो पंजाबी समझते और बोलते हैं।
Sir please accept my heartfelt condolences.
— Adil Raja (@soldierspeaks) December 8, 2021
रिटायर्ड ब्रिगेडियर (retired brigadier) ने आगे कहा कि हम युद्ध के मैदान में दुश्मन हैं। इसके अलावा, अगर हम दोस्त नहीं बन सकते तो एक-दूसरे के प्रति सभ्य रहें। इसके बाद आदिल ने फिर जवाब देते हुए कहा कि सर मैं इससे ज्यादा सहमत नहीं हो सका सर, शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है। खुश रहें सर।’ बता दें कि जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से भी बयान दुख व्यक्त किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved