• img-fluid

    पाकिस्तान के पूर्व मेजर ने दी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, रिटायर्ड ब्रिगेडियर R S पठानिया बोले- सलाम है आपको

  • December 09, 2021

    देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद देश दुनिया के लोग भारतीय सेना में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) पर भी आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी समेत कईयों ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। न केवल भारतीय बल्कि पाकिस्तान के भी कई लोगों ने बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी है।

    दरअसल, भारत (India) के सेना के रिटायर ब्रिगेडिय आरएस पठानिया ने एक ट्वीट करते हुए सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा सैल्यूट यू सर, जय हिंद। रिटायर्ड ब्रिगेडियर के इस ट्वीट पर पाकिस्तान सेना के रिटायर मेजर आदिल रजा ने कमेंट करते हुए कहा ‘सर कृपया मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें।’



    आदिल रजा के कमेंट का जवाब देते हुए पठानिया ने आदिल की तारीफ की। पठानिया ने आदिल को लिखा ‘एक फौजी से यही उम्मीद की जाती है। तुम्हे सलाम है।’ रिटायर्ड ब्रिगेडियर पठानिया की ओर से रिप्लाइ दिए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के रिटायर मेजर आदिल रजा ने कहा ऑफ कोर्स सर, एक सैनिक के रूप में यह करना अच्छी बात है। एक बार फिर से आपके नुकसान के लिए खेद है सर।’ यह सिलसिल यहीं रूक नहीं।

    अपने उसी ट्वीट में आदिल रजा ने आगे कहा हमारे पंजाबी के लोककथाओं में कहते हैं, दुश्मन मरे ते खुशियां न मनवू, कदय सजना वी मर जाना। आदिल ने आगे उसका मतलब भी बताया है। जिसका मतलब है ‘अपने दुश्मनों की मौत का जश्न न मनाएं क्योंकि किसी दिन दोस्त भी मर जाएंगे। इसके बाद रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने आदिल को एक बार फिर से धन्यवाद दिया और कहा कि वो पंजाबी समझते और बोलते हैं।

    रिटायर्ड ब्रिगेडियर (retired brigadier) ने आगे कहा कि हम युद्ध के मैदान में दुश्मन हैं। इसके अलावा, अगर हम दोस्त नहीं बन सकते तो एक-दूसरे के प्रति सभ्य रहें। इसके बाद आदिल ने फिर जवाब देते हुए कहा कि सर मैं इससे ज्यादा सहमत नहीं हो सका सर, शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है। खुश रहें सर।’ बता दें कि जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से भी बयान दुख व्यक्त किया गया था।

    Share:

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने अगले सप्ताह तक रात का कर्फ्यू लागू करने से किया इनकार

    Thu Dec 9 , 2021
    बेंगलुरू। कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Bommai) ने गुरुवार को ओमिक्रॉन (Omicron) की आशंकाओं (Apprehensions) के मद्देनजर अगले सप्ताह तक (Till next week) राज्य में रात का कर्फ्यू लागू करने (Implement Night Curfew) से इनकार किया (Refuses) हैं। उन्होंने कहा, “लोगों को नए कोविड -19 वैरिएंट ओमिक्रॉन से घबराने की जरूरत नहीं है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved