नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस की महामारी फिर से तेजी से पांव पसारने लगी है. कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले केरल और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस की चपेट में अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी आ गए हैं. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
देवेंद्र फडणवीस ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद होम आइसोलेशन में हूं. उन्होंने ये भी कहा है कि डॉक्टर्स की सलाह के मुताबिक दवाएं ले रहा हूं. उपचार चल रहा है. देवेंद्र फडणवीस ने साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है.
गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस को दूसरी बार कोरोना हुआ है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के समय भी कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आ गए थे. तब देवेंद्र फडणवीस बिहार चुनाव के दौरान बीजेपी के प्रभारी भी थे. कोरोना होने के बाद देवेंद्र फडणवीस होम आइसोलेशन में चले गए थे.
कोरोना के नए मामलों के लिहाज से महाराष्ट्र देश में केरल के बाद दूसरे नंबर पर है. महाराष्ट्र में एक दिन पहले कोरोना के 1357 नए मामले सामने आए थे. कोरोना से संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई थी. ताजा आंकड़ों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की तादाद बढ़कर 5888 पहुंच गई थी.
महाराष्ट्र में कोरोना का रिकवरी रेट 98.05 फीसदी है. बता दें कि महाराष्ट्र में महामारी की शुरुआत से अब तक कोरोना से संक्रमण के कुल 78 लाख 91 हजार 703 मामले सामने आ चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved