• img-fluid

    पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी की फिर बढ़ी मुश्किलें, फिर लगा धोखाधड़ी का आरोप

  • May 12, 2024

    उज्जैन: महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) पद से निष्कासित हुई मंदाकिनी उर्फ ममता जोशी (Mamta Joshi) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. अब जयपुर (Jaipur) के एक और बिजनेसमैन ने 2 लाख रुपये (2 lakh rupees) की धोखाधड़ी (Fraud) की शिकायत अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को की ही. दरअसल मंदाकिनी बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की तरह काम करना चाहती थी, इसलिए उन्होंने जयपुर की कंपनी से हर्बल ज्यूस मंगवाकर उस पर अपना फोटो लगाकर उसे बेचने का बिजनेस करना चाहती थी. बिका तो मंदाकिनी ने ना माल वापस किया ना ही कम्पनी को पेमेंट किया. लेकिन पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी उर्फ ममता जोशी के खिलाफ लगातार अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के पास शिकायत आ रही है.


    रवींद्र पुरी जी महाराज अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे एक महामंडलेश्वर आए थे और आज सुबह जयपुर  से एक कंपनी है जो प्रोडक्ट बनाती है. उनसे भी चीटिंग की है. मंदाकनी पुरी ने सोचा कि जैसे रामदेव बाबा वैसे में बनूंगी अब आजकल एक नया ट्रेंड चला हुआ है. उन्होंने मेहनत की है. उन्होंने संघर्ष किया है. उनके पूर्व जन्म के अच्छे फल है तभी जाकर उनको इतना बड़ा पद मिला है. तभी जाकर इतना बड़ा उद्योग बाबा रामदेव बाबा संभाल रहे हैं.

    अगर हमारा भाग्य होता हम भी आज वहां नहीं होते, लेकिन हमारा इतना पुण्य नहीं है. हर चीज का कंपीटीशन उचित नहीं होता है. इन्होंने जयपुर में जाकर एक कंपनी से मिले कंपनी में अपना फोटो लगाया मां आरोग्य का कुछ कंपनी बनाई. उसका सामान लेकर हरिद्वार पहुंचाया और हरिद्वार से एक साल के बाद उसका सामान उसको वापस किया, जो सामान खराब हो चुका था. वहीं अब कंपनी वाले ने मुझसे बोला महाराज में पैसा दीजिए दो लाख करीब उसका है. कुछ लिखा हुआ है यह ध्यान भी नहीं है.

    Share:

    फ्लाइट में पसरकर लेटा था यात्री, लड़की ने यूं लिया बदला

    Sun May 12 , 2024
    डेस्क: फ्लाइट से सफर करना आज के ज़माने में लोगों के लिए लग्ज़री कम और ज़रूरत ज्यादा हो जाता है. कम वक्त में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए लोग हवाई जहाज का सहारा लेते हैं. ऐसा भी होता है कि कई बार दिन इतना थका हुआ होता है कि पैसेंजर फ्लाइट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved