भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के सात बार के विधायक और पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Former Assembly Leader of Opposition Dr. Govind Singh) ने मंच से बड़ा एलान कर दिया है. गोविंद सिंह ने राजनीति से संन्यास की घोषणा (Announcement of retirement from politics) कर दी है. उन्होंने कहा कि अब वे कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे, इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में ईवीएम गड़बड़ी कर सरकार बनाने का आरोप (Allegation of forming government by tampering EVMs) बीजेपी पर लगाया है.
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गोविंद सिंह अब कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे, इसका एलान खुद डॉ गोविंद सिंह ने लहार में आयोजित आभार सभा में कर दिया है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने लहार की जनता का 33 वर्षों तक विधायक बनाये रखने के लिए आभार जताया तो वहीं अपने संबोधन में अपनी भावनाएं भी व्यक्त की.
डॉ गोविंद सिंह ने मंच से कहा, “अब ना तो वे नेता प्रतिपक्ष हैं ना पूर्व और भूतपूर्व विधायक हैं, अब वे सिर्फ जनता के लिए 1990 के पहले वाले डॉ गोविंद सिंह हैं.” उन्होंने आगे कहा कि अब उन्होंने फैसला कर लिया है कि इस उम्र में कोई विधायक का चुनाव अब इस जीवन में नहीं लड़ना है, आगे जो भी चेहरा जनता उनके बीच से पार्टी के लिए चुनेगी वे उसका साथ देंगे.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान बीजेपी पर ईवीएम फर्जीवाड़े के जरिए सत्ता में आने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी करने वाले कुछ लोग मिले थे, जिन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के वोट मशीन पर किस तरह गड़बड़ किए जा सकते हैं उसका डेमो दिखाया था, इसके बाद इस बात का यकीन हो चुका है कि कहीं न कहीं चुनाव में नतीजों को प्रभावित करने के लिए ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की जाती है.”
उन्होंने आगे कहा, “इस बार भी शुरू से ही चल रहा था कि कांग्रेस सत्ता में आएगी चुनाव जीत रही है, अधिकारी से लेकर सर्वे एजेंसी और आम जन तक इस बात का भरोसा दिला रहे थे, लेकिन चुनाव के नतीजे उसके विपरीत आए. अमित शाह ने कहा था उनकी पार्टी 160 सीटें जीतेगी और चुनाव में 163 सीटें आईं. उनकी इतना सटीक अंदाजा देख कर कह सकते हैं कि मशीनों में गड़बड़ करके ही ये सरकार बनी है, उनका आरोप है की जब से नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं तब से चुनाव में गड़बड़ी हो रही है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved