• img-fluid

    11 जुलाई तक जेल में ही रहेंगे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

  • June 27, 2024


    रांची । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Former Jharkhand Chief Minister Hemant Soren) 11 जुलाई तक (Till July 11) जेल में ही रहेंगे (Will remain in Jail) । रांची स्थित पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। यानी 11 जुलाई तक वे रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में रहेंगे।


    गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में उनकी उनकी पेशी हुई और इसके बाद न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई। जमीन घोटाले के इसी मामले में जेल में बंद राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मास्टरमाइंड मो. सद्दाम, झामुमो नेता अंतु तिर्की, रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मचारी तापस घोष, संजीत कुमार एवं अन्य आरोपियों की भी गुरुवार को अदालत में ऑनलाइन पेशी हुई और उनकी हिरासत भी 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई।

    बता दें कि रांची के बड़गाईं अंचल में साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीदारी करने के मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह जेल में बंद हैं। इस मामले में अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हेमंत सोरेन ने इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी, जिस पर 13 जून को सुनवाई पूरी करने के बाद जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

    Share:

    मोदी की गारंटी बस तीन महीने ही टिक पाई...जबलपुर डुमना एयरपोर्ट का छज्जा टूटने पर बोले अरुण यादव

    Thu Jun 27 , 2024
    जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur of Madhya Pradesh) के डुमना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा (Major accident at Dumna Airport) टल गया। दरअसल, नवनिर्मित विमानतल का ऊपरी छज्जा एक कार पर गिर गया, जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार एक अधिकारी की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो भी सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved