img-fluid

पूर्व IPS अधिकारी व रिटायर्ड ADG सुखराज सिंह ने जॉइन की बीजेपी, लोकसभा चुनाव में मिलेगा फायदा

March 03, 2024

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (ADG) सुखराज सिंह ने रविवार को भोपाल में भाजपा में शामिल हो लिया। प्रदेश भाजपा के कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सुखराज सिंह पूर्व सूचना आयुक्त भी रह चुके हैं।

बता दे सुखराज सिंह ने प्रशासनिक व्यवस्था में रहते हुए जनता के साथ मिलकर समन्वय के साथ काम किया है। इसलिए सिंह की सभी समाजों के बीच अच्छी खासी पहचान है। जिसका फायदा भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में मिल सकता है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा के सामने प्रदेश कार्यालय में रविवार को पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, राज्य सूचना आयुक्त एवं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित सुखराज सिंह ने बीजेपी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।


प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी परिवार लगातार बढ़ रहा है। जिसके अंतर्गत आज मध्यप्रदेश के पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, राज्य सूचना आयुक्त एवं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित सुखराज सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। सिंह की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मैं भाजपा परिवार में उनका स्वागत करता हूं।

सुखराज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासोन्मुखी नीतियों से प्रभावित होकर समाज की सेवा के लिए मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी मुझे जो भी दायित्व देगी मैं पूरी निष्ठा के साथ उसका निर्वहन करूंगा। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल और एसएस. उप्पल उपस्थित रहे।

Share:

कांग्रेस कब जारी करेगी लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट? जीतू पटवारी ने दिया ये जवाब

Sun Mar 3 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) लोकसभा सीटों पर कब उम्मीदवारों की घोषणा करेगी? इसको लेकर अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने जानकारी दी है. पटवारी का कहना है कि पार्टी बैठक करेगी और उसके बाद उम्मीदवारों पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. बता दें कि सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) ने देशभर में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved