img-fluid

इंदौर के पूर्व सिटी मेयर हरभजन सिंह की मौत, चर्चित हनीट्रेप कांड के थे फरियादी

November 29, 2024

इंदौर: दो साल में पहले इंदौर (Indore) में चर्चित हनीट्रैप कांड के फरियादी इंदौर के पूर्व सिटी मेयर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की मौत हो गई. उनका शव रीवा में घर में पैतृक निवास के कमरे में मिला. हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत की आशंका जताई जा रही है. हरभजन सिंह की शिकायत के बाद ही हनीट्रैप मामले (Honeytrap Cases) का खुलासा हुआ था. एमपी में यह मामला काफी दिनों तक चर्चा में रहा था. हरभजन सिंह के शव को घर में देख पड़ोसियों ने अस्पताल भेजा. उनकी पत्नी और बेटा दूसरे शहर में रहते हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इंदौर में हनीट्रैप कांड का खुलासा हरभजन सिंह की रिपोर्ट के बाद ही हुआ था. हरभजन सिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि कुछ लड़कियां उन्हें वीडियो रिकॉर्डिंग के नाम पर ब्लैकमेल कर रहीं हैं. बाद में पुलिस ने इंदौर और भोपाल की कुछ युवतियों को गिरफ्तार किया था. वहीं इन्हीं युवतियों में से एक युवती ने हरभजन सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था, इसके बाद विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया था.


हरभजन को निलंबित कर उनका मुख्य कार्यालय रीवा कर दिया गया था. निलंबन के कुछ दिनों तक हरभजन सिंह इंदौर में ग्रेटर कैलाश मार्ग पर रहे, इसके बाद वे रीवा में स्थित अपने पैतृक निवास पर रहने चले गए थे. उनकी पत्नी और बेटे भी कुछ समय से दूसरे शहर में रहने चले गए थे.

हरभजन सिंह से युवतियों ने अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल किया था और 3 करोड़ रुपए की मांग की थी. हरभजन सिंह की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, भोपाल की आरती नाम की युवती ने उनकी दोस्ती 18 साल की बीएससी छात्रा मोनिका से दोस्ती करवाई थी. फिर इंदौर के एक होटल में आरती ने मोबाइल से दोनों का वीडियो बनाया, इसके बाद आठ महीने उन्हें ब्लैकमेल किया. इसमें तीन बार वे पैसे दे चुके थे.

Share:

MP में 9वीं-11वीं की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, जानिए कब होगी परीक्षाएं

Fri Nov 29 , 2024
भोपाल। लोक शिक्षण संचालक (director of public instruction) ने 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा (9th and 11th annual exam) का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। ये परीक्षाएं 3 से 22 फरवरी तक होगी। लोक शिक्षक संचालनालय मध्य प्रदेश (DPI) ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को वार्षिक परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved