नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो टी20 मैच हारने के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर आलोचना हो रही है। भारतीय टीम बल्लेबाजी की बल्लेबाजी दोनों मुकाबलों में फेल रही है। इसके बाद राहुल द्रविड़ के प्रयोग वाले फैसले पर दुनियाभर से लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हार्दिक की कप्तानी के फैसले और खिलाड़ियों के चयन पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल का मानना है कि हार्दिक को राहुल द्रविड़ की नहीं, बल्कि आशीष नेहरा जैसे ‘सहायक’ कोच की जरूरत है।
हार्दिक ने आईपीएल में गुजरात फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में अपनी टीम को पहले ही प्रयास (2022 सीजन) में खिताब दिलाया। अगले वर्ष उनकी टीम फाइनल में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर उपविजेता रही। हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा की कप्तान-कोच जोड़ी ने फ्रेंचाइजी की शुरुआती सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जब भारतीय टी20 टीम की बात आती है, तो पार्थिव को लगता है कि हार्दिक को मुख्य कोच द्रविड़ से उस तरह का समर्थन नहीं मिल रहा है, जिसकी उन्हें जरूरत है।
पार्थिव ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में कहा “हार्दिक पांड्या की कप्तानी के बारे में कुछ ऐसे उदाहरण हैं जिनमें गंभीर गलतियां हुई हैं। पहला था पहले गेम में अक्षर पटेल को वह ओवर देना जब निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए थे। और दूसरे टी20 में युजवेंद्र चहल से उनका चौथा ओवर नहीं कराना। कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीटी के साथ शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन गुजरात टाइटंस में उन्हें आशीष नेहरा का समर्थन प्राप्त था। लेकिन क्या राहुल द्रविड़ ऐसे सक्रिय कोच या व्यक्ति हैं, जिन्हें हम टी20 प्रारूप में तलाश रहे हैं। मुझे ऐसा नहीं लगता। मेरे हिसाब से हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो सक्रिय हो। हार्दिक पांड्या के पास वह क्षमता है, लेकिन उन्हें उस समर्थन की जरूरत है, जो राहुल द्रविड़ प्रदान नहीं करते हैं।”
पार्थिव ने आगे कहा “देखिए, टी20 प्रारूप आम तौर पर कुछ ऐसा होता है, जिसमें मैच के एक पल में बदल जाता है। एक निर्णय यहां और वहां था, जो इस मामले में हार्दिक ने चहल को वह ओवर नहीं दिया था। उन्होंने अपने चार ओवर का कोटा पूरा नहीं किया, इसलिए मेरे लिए, यह कुछ ऐसा था जिसने खेल को वेस्टइंडीज के पक्ष में बदल दिया।” पहले दो मैचों के बाद भारत पांच मैच की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहा है, अब हार्दिक की टीम के पास बाकी तीन मैचों में गलती की कोई गुंजाइश नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved