• img-fluid

    88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी

  • April 02, 2023


    जामनगर (गुजरात) । पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Former Indian Cricketer) सलीम दुर्रानी (Salim Durrani) रविवार को 88 साल की उम्र में (In the Age of 88 Years) दुनिया को अलविदा कह गए (Said Goodbye to the World) । वे कैंसर से पीड़ित थे (They were Suffering from Cancer) । उन्होंने घर में ही अंतिम सांस ली । उनके परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की ।


    बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक सलीम दुर्रानी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेटर थे । साल 1961 में उन्हें यह सम्मान मिला था। दुर्रानी को 2011 में बीसीसीआई ने सी. के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया था । अफगानिस्तान में पैदा हुए दुर्रानी पश्तून मूल के थे और अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी कौशल के लिए जाने जाते थे।

    सलीम दुर्रानी टीम के पावरहिटर थे। उन्हें जब भी छक्के लगाने के लिए कहा जाता था, वह सिक्स लगा देते थे। मुंबई में उनके एक पारिवारिक मित्र ने उनको याद करते हुए कहा उन्हें हमेशा दर्शकों की मांग पर छक्के मारने के लिए याद किया जाएगा । उस दौर में छक्के मारना दुर्लभ था । सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ था। भारत-पाकिस्तान बटवांरे के समय दुर्रानी का परिवार भारत आ कर बस गया था।

    1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने अहम् योगदान दिया था। आखिरी दो टेस्ट में सलीम ने भारत को जीत दिलाई थी। उन्होंने कोलकाता में आठ और चेन्नई टेस्ट में दस विकेट लिए थे। भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीता था। के खिलाफ पहली सीरीज जीती थी। सलीम दुर्रानी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 1973 को इंग्लैंड के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला था। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। संन्यास के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया था। दुर्रानी ने बॉलीवुड फिल्म ‘चरित्र’ में काम किया था।

    Share:

    आबकारी घोटाला: BJP ने केजरीवाल-मान पर हमला बोला, कहा- केवल एक शख्स का काम नहीं

    Sun Apr 2 , 2023
    नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को आरोप लगाया कि ‘दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले (Delhi Excise Scam) में सिर्फ मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ही नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री समकक्ष भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी शामिल हैं.’ आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सिसोदिया की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved