नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi ) का निधन (death) हो गया है. बिशन सिंह बेदी 77 साल के साथ के थे और वह बीती शताब्दी में टीम इंडिया के सबसे महान स्पिनर रहे. बिशन सिंह का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर पंजाब में हुआ था.
बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 1966 में टेस्ट डेब्यू किया और वह अगले 13 साल तक टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए. 1979 में संन्यास लेने से पहले तक बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट मैच खेले और 28.71 के शानदार औसत से 266 विकेट हासिल किए. इस दौरान वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved