img-fluid

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रमेश पवार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच नियुक्त

May 13, 2021

 

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर रमेश पवार (Ramesh Pawar) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) का हेड कोच (Head Coach) नियुक्त किया गया है. बीसीसीआइ (BCCI) ने इसकी घोषणा की और इस पोस्ट के लिए बोर्ड को 35 आवेदन मिले थे. करीब 43 साल के रमेश पवार टीम इंडिया की तरफ से खेल कर चुके हैं और उनके पास इंटरनेशन क्रिकेट खेलने का अनुभव है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 13 अप्रैल को भारत की महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिए दो साल की अवधि के लिए आवेदन आमंत्रित किया था. पवार ने पहले भी इस टीम को कोचिंग दी है.

रमेश ने भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे अंतरराष्ट्रीय (One day international) मैच खेले हैं. रमेश पवार ने टेस्ट में कुल 6 और वनडे में 34 विकेट झटके हैं. वनडे में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से कुल 163 रन बनाए हैं. रमेश पवार ने अपने करियर में 148 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिनमें कुल 470 विकेट झटके. बता दें कि क्रिकेट एडवाजरी कमेटी के तीन सदस्य सुरक्षणा नायक, मदन लाल और रुद्र प्रताप सिंह ने आवेदन करने वाले सभी आवेदक का इंटरव्यू किया और अंत में इन्होंने रमेश पवार के नाम पर मुहर लगाई. 


तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति साक्षात्कार लिया

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रमेश पवार को भारतीय महिला सीनियर क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. बीसीसीआई ने इस पद के लिए विज्ञापन दिया था और जिसके लिए उसे 35 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. सुलक्षणा नाइक, मदन लाल और रुद्र प्रताप सिंह की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने आवेदकों का साक्षात्कार लिया और उन्होंने पवार की उम्मीदवारी पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की.

पहले भी महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच रह चुके हैं

भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे मैच खेलने वाले पवार इससे पहले जुलाई 2018 से लेकर नवंबर 2018 तक महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच रह चुके हैं. उनके अंडर में भारतीय टीम ने 2018 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था और साथ ही टीम ने लगातार 14 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी जीते थे. पवार ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई की सीनियर टीम को कोचिंग दी थी और साथ ही वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं. 

Share:

  • मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो ने इस साल फरवरी में जोड़े 3.5 लाख नए ग्राहक

    Thu May 13 , 2021
      नई दिल्ली।टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई (Telecom Regulator TRAI) ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh-Chhattisgarh) सर्किल के लिए टेलीकॉम ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं. फरवरी 2021 के महीने में मध्यप्रदेश -छत्तीसगढ़ में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.66 करोड़ हो गई. जियो सर्किल में पहले स्थान पर कायम है. ट्राई (TRAI) के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved